निकोलस कोपरनिकस (Nicolaus Copernicus) का जनम पोलैंड में 9 फ़रवरी 1473 – 24 मई में हुआ ।निकोलस कोपरनिकस ने सूत्र दिया कि अंतरिक्ष के केंद्र में धरती नहीं बल्कि सभी ग्रह सूर्य़ के चारों और चक्कर लगाते है ।निकोलस कोपरनिकस ने अपनी किताब डी रिवोलूशन्स ( De revolutionibus) में लिखा है कि धरती अपनी धुरी पर घूमती चक्कर पूरा करती है तो एक दिन बनता है । इसी तरह सूर्य के गिर्द घूमती एक साल में चक्कर पूरा करती है ।अपनी इस किताब मेंं निकोलस कोपरनिकस ने लिखा है कि सभी ग्रह सूर्य़ के चारों और चक्कर लगाते हैं तो ब्रह्माण्ड का केन्द्र सूर्य ही है । सूर्य से धरती की दूरी धरती और आकाश की दूरी से बहुत कम है ।आकाश में सूर्य, चांद तारों व अनय ग्रहों की गती हम देखते है वो वास्तव में धरती की गती होती है ।TWIFU
Category: research
ब्रह्माण्ड(universe) किसे कहते हैं -TWIFU
universe(ब्रह्माण्ड) -TWIFU

हमारे चारों और फैला विशाल खाली स्थान जिसमे तारें,सौरमंडल, आकाशगंगा, ग्रह, प्रकाश, धूल-मिट्टी, बादल एव है जिसे ब्रह्माण्ड(universe) कहते है ।
पहले लोगों का कहना था कि धरती ब्रह्माण्ड के केंद्र में है लेकिन भौतिकशास्त्री “निकोलस कोपरनिकस” ने बताया कि धरती ब्रह्माण्ड के केंद्र में नहीं है । सभी ग्रह सूर्य़ के चारों और चक्कर लगाते है ।
वैज्ञानिकॊं का ये भी मानना है कि ब्रह्माण्ड का निर्मान 13 से 14 बिलियन वर्ष पहले एक विशाल विस्फोट से हुआ है । ये विस्फोट बम विस्फोट जैसा विस्फोट नहीं था लेकिन इस विस्फोट से पूरे अंतरिक्ष में ब्रह्माण्ड के कण फैल कर एक दूसरे से दूरी से उड़ने लगे ।जिसे वैज्ञानिक भाषा में बिग बैंग ( Big Bang) कहते हैं ।
rainbow colours -TWIFU

इंद्रधनुष ( Rainbow)बरसात की बूंदों पर सूर्य का प्रकाश पड़ने से आकाश में खूबसूरत नज़ारे के साथ सात रंग उत्पन्न होते हैं जिसे इंद्रधनुष ( Rainbow) कहते है ।कभी -कभी हमें दो इंद्रधनुष दिखायी देते हैं लेकिन ये बिरले अवसरों पर ही दिखते हैं । दो इंद्रधनुष बनने पर एक को प्राथमिक और दूसरे को द्वितीयक कहते हैं । इंद्रधनुष तब …
rainbow – TWIFU

इंद्रधनुष ( Rainbow)बरसात की बूंदों पर सूर्य का प्रकाश पड़ने से आकाश में खूबसूरत नज़ारे के साथ सात रंग उत्पन्न होते हैं जिसे इंद्रधनुष ( Rainbow) कहते है ।कभी -कभी हमें दो इंद्रधनुष दिखायी देते हैं लेकिन ये बिरले अवसरों पर ही दिखते हैं । दो इंद्रधनुष बनने पर एक को प्राथमिक और दूसरे को द्वितीय कहते हैं । इंद्रधनुष तब दिखायी देता जब सूर्य का उन्नत कौण 42॰ से कम होता है तभ दिखायी देता है ।धरती पर हम आधा इंद्रधनुष देख सकते हैं लेकिन हवाई जहाज पर य़ा बहुत ऊपर से हम एक पुरा गोल इंद्रधनुष देख सकते हैं। सर्दियों में इंद्रधनुष दिखाई देता है क्योंकि सर्दियों के कारण बारिश की बूंदें जम जाती हैं ।
इंद्रधनुष सात रंग :-
1.बैंगनी रंग ( violet colour ) ये रंग सब्जी बनने वाले बैंगन से मिलता है ।
2.जामुनी रंग ( indigo color) ये रंग खाने वाले फल जामुन के रंग से मिलता है ।
3.नीला रंग (Blue color) ये रंग आसमान और सागर के रंग से मिलता है ।
4.हरा रंग ( green color) ये रंग हरियाली के रंग से दिखता है ।
5.पीला रंग ( yellow color) ये रंग चमकदार और सुंदर रंग होता है ।
6. नारंगी रंग ( Orange color) ये रंग सुबह के सूरज के रंग जैसा दिखता है ।
7.लाल रंग (Red color) ये रंग इंद्रधनुष के सब रंगो के इंद्रधनुष दिखायी देता है ।
TWIFU

