full form of all degree courses, shabdarth

mca full form in hindi – TWIFU

एम.सी.ए की फुल फॉर्म मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA Full Form Master of Computer Applications) है । ये 3 साल ( 3 years) का कोर्स है । आधुनिक युग कंप्यूटर, इंटरनेट का युग है इस लिए कंप्यूटर या इंटरनेट के बारे में जानजा या सीखना आम बात है ।लेकिन बदलते समय के साथ छात्रों/लोगो की इसमें भी कुछ नयां करने की रूची दिखाई देती है । MCA का कोर्स कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) से सम्बद्धित ही है ।

full form of all degree courses, study information

mba full form & information

MBA full form “Master of Business Administration है, जो की व्यापार के लिए एक मास्टर डिग्री कोर्स है। इस कोर्स में छात्र व्यापार से पूर्ण रूप से जुड़ी जानकारी मिलती है जिसमेंआपको व्यापार प्रबंधन, विपणन कौशल, व्यवसाय कौशल (Business Management, Marketing Skills, Business Skills) के बारे में पढाया जाता है ।

education, full form of all degree courses

bachelor of journalism and mass communication – TWIFU

अगर आप लिखने और अच्छा बोलने में माहिर हैं और शब्दों के जरिए दुनियां में करियर बनाना चाहते हैं तो पत्रकारिता और जनसंचार (Journalism and Mass Communication) आपके लिए सही है । b.j.m.c full form Bachelor of Journalism and Mass Communication का अर्थ स्क्रीनशॉट,समाचार पत्र , पत्रिकाएँ ,दूरदर्शन , रेडियो , समाचार या विज्ञापन से है ।शुरु में पत्रकारिता और जनसंचार की पूरी जानकारी न होने के कारण छात्र इसे केवल न्यूज पेपर या टीवी रिपोर्टिंग ही समझते थे । लेकिन बदलते समय़ के साथ इस डिग्री की कई नयीं फील्ड्स सामने आने लगी और छात्रों का झुकाव Journalism and Mass Communication की तरफ होने लगा । देखा जाए तो जन-संचार का क्षेत्र शिक्षा व करियर के लिए काफी महत्वपूर्ण हो गया है ।इस डिग्री को करने छात्र नीचे दी गई फील्डस मे अपना भविष्य बना सकते हैफैशन

  1. फोटोग्राफर ( Fashion photographer )
  2. फिल्म निर्देशक ( Film director)
  3. टीवी कॉरेसपोंडेंट ( TV Correspondent)
  4. रेडियो जॉकी / आरजे ( Radio jockey / RJ )
  5. स्क्रीनप्ले-राइटर ( Screenplay writer)
  6. साउंड इंजीनियर ( sound engineer)
  7. साउंड मिक्सर / साउंड रिकॉर्डिस्ट ( Sound mixer / sound recordist)
  8. विशेष संवाददाता ( Special correspondent)
  9. वीडियो संयुक्त ( Video combined)
  10. कला निर्देशक ( art director)
  11. अंगदक इवेंट मैनेजर ( events Manager)
  12. जन-संपर्क अधिकारी ( Public Relations Officer) TWIFU
full form of all degree courses

b.tech full form- TWIFU

आम आदमी की भाषा में बात करें तों चार साल में होने वाली इंजीनियरिंग की डिग्री । ज्यादातर साइंस के साथ बारहवीं पास करने वाले छात्र B.tech करने इच्छुक होते हैं ।इंजीनियरिंग की डिग्री …

education, full form of all degree courses

m.a full form-TWIFU

म.ए. एजूकेशन का टाप कोर्स है । इस कोर्स में आर्ट्स (कला, कौशल ‣ प्रवीणता ‣ कारीगरी आदि) के विषय में पढाया जाता है । कला से अधिक प्यार करने वाले विद्यार्थियों के लिए …