रोचक तथ्य, general knowledge

ध्वनि – TWIFU

ध्वनि ( Sound ) ध्वनि एक प्रकार की ऊर्जा होती है , जो की किसी वस्तु के कंपन करने से पैदा होती है । किसी घंटे पर चोट करने से हमें ध्वनि सुनाई देती है । घंटे को हल्का सा छूने पर हमें झनझनाहट का अनुभव होता है और घंटे की कंपन बंद होने से ध्वनि भी बंद हो जाती है । किसी सितार या गटार की तार को हम अगर अंगुली से दबाकर छोड़ते हैं तो उसमें कंपन होता है और उससे ध्वनि निकलती है । लेकिन जरूरी नहीं की हर कंपन से ध्वनि पैदा हो ।

Leave a comment